www.headlinemarathi.in

Aarogya Setu App: Covid19 Tracking Popular App Download, How to Use?

Aarogya Setu App को भारत सरकार ने 2 अप्रैल 2020 कोरोना वायरस (COVID19) ट्रेकर एप के रूप में लॉन्च किया है। मात्र 3 दिनों के अन्दर ही 1 करोड से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। इस एप में ब्लूटूथ और लोकेशन की परमीशन मांगी जाती है‚ जिसकी मदद से ये एप आपके किसी के साथ सम्पर्क को ट्रैक करता है। इससे आपको कोरोना वायरस के सम्पर्क में आए व्यक्ति का अलर्ट आपको मिलता रहता है। इस एप को सरकार ने Android और IOS यूजर्स के लिए एक साथ लॉन्च किया है।

Aarogya Setu App : Corona Kavach Discontinued

Corona Kavach COVID19 tracking app recently made its entry as part of the Indian Government’s contribution to the ongoing Coronavirus crisis in the country. Soon after, another COVID19 tracking app “Aarogya Setu” was released, creating confusion as to which one to choose from. However, all the confusion and the dilemma have finally been put to rest as the Indian Government has officially replaced the Corona Kavach app by the Aarogya Setu Coronavirus tracker.

Aarogya Setu App : कैसे करें डाउनलोड ?

सबसे पहले Google Play Store या iOS App Store से Aarogya Setu ऐप का डाउनलोड और इंस्टाल करें।

इंस्टाल करते समय आपको इसमें हिन्दी और अंग्रेजी के साथ-साथ 11 अलग-अलग भाषाओं का विकल्प मिलेगा।

आप जिस भाषा में चाहते हैं उसमें इस ऐप को इंस्टाल कर सकते हैं।

Read More : Covid19 Live Status

Aarogya App : Download Links

Aarogya App Download करने के लिए नीचे दिए गए Links पर Click करो :-

Aarogya Setu App Covid19 Tracking

Aarogya App का उपयोग कैसे करें ?

ऐप इन्फॉर्मेंशन पेज में जाकर रजिस्टर नाउ पर टैप करें।

ये आपसे GPS और ब्लूटूथ के लिए परमिशन मांगेगा। आप परमिशन ग्रांट करके आगे बढ़ें।

अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा।

मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके पास OTP आएगा। जिसे दर्ज करके आप आगे बढ़ सकते हैं।

आगे बढ़ते ही ये आपको हरे या पीले रंग के जरिए आपका रिस्क लेवल दर्ज करेगा। अगर, आप सेफ हैं तो ये हरे रंग में दर्ज होगा। अगर, पीला रंग शो होता है तो आप रिस्क में हैं और आपको हेल्पलाइन पर संपर्क करना होगा।

Share:

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Labels

Recent Posts

Pages